CET Total Forms : Cet में कितने फॉर्म भरे गए
CET Total Forms
राजस्थान की सभी भर्तियो में शामिल होने के लिए CET में आयोजित करवाई जाती है। स्नातक के लगभग सभी भर्तियां CET में शामिल की जा चुकी है और CET स्नातक स्तर के आवेदन की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। जैसा की चयन बोर्ड को उम्मीद थी और विद्यार्थियों को उम्मीद थी बंपर आवेदन इस CET में देखने को मिले हैं।
CET स्नातक के आवेदन के नोटिफिकेशन के साथ ही नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया था, लेकिन बहुत ज्यादा विरोध होने के कारण नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा दिया गया था और पिछले 5 दिन में बंपर आवेदन देखने को मिले हैं। सीईटी स्नातक स्तर की अंतिम तिथि 7 सितंबर रखी गई थी और अब अंतिम आंकड़ा प्राप्त हो चुका है। आखिरकार सीट के लिए कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं, ये आपको बताते चलें।
CET स्नातक के लिए 7 सितंबर अंतिम तिथि थी, जो कि निकल चुकी है और स्नातक स्तर की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी अब CET स्नातक स्तर की परीक्षा में बैठने वाले हैं। इस भर्ती के लिए कुल मिलाकर 13,04,142 फॉर्म भरे गए हैं। यानी ये CET Total Forms की संख्या है। आपको खास तौर पर बता दें कि स्नातक स्तर सीईटी की परीक्षा तिथि 25 से 28 सितंबर 2024 रखी गई है। अगर आप इस रक्षा में 40% अंक प्राप्त कर लेते है तो आगामी इस सीट के तहत होने वाली परीक्षाओं में आप आवेदन कर पाएंगे। वहीं अगर आप अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति से हैं तो आप 35% अंक प्राप्त करके भी यहाँ से पात्रता हासिल। कर सकते हैं। ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वॉइन करके रखें।
CET Total Forms | 13.42 L |
CET Exam Date | 25-28 September 2024 |