CET Exam Center मामला : परीक्षा केंद्र दूर आया है तो क्या सेंटर बदल सकते है ? Center किस तरह बदले !

CET Exam Center मामला : परीक्षा केंद्र दूर आया है तो क्या सेंटर बदल सकते है ? Center किस तरह बदले !

CET Exam Center

कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET स्नातक स्तर के Admit Card जारी कर दिए है ! उम्मीद है आप सभी ने डाउनलोड भी कर लिए होंगे। काफी सारे विद्यार्थियों को दूर एग्जाम सेंटर दिया गया। हालांकि सरकार की सभी भर्तियों के अंदर ये कर दिया गया है कि सभी को होम डिस्ट्रिक्ट में ही परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे। खासतौर पर लड़कियों को होम डिस्ट्रिक्ट में ही परीक्षा केंद्र दिए गए हैं, लेकिन काफी सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जिनको अपने होम डिस्ट्रिक्ट से 400 किलोमीटर तक की दूरी पर सेंटर्स अलाउड कर दिए गए हैं।

इसको लेकर के विद्यार्थियों ने विरोध जताया है। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष को भी सोशल मीडिया पर लिखा है। साथ ही बेरोजगार संघ के अध्यक्षों ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने भी अपना पक्ष कर्मचारी चयन बोर्ड के सामने रख दिया है।

सवाल ये है की जब पहले परीक्षा केंद्र पर दूर आया करते थे उसके बाद फैसला लिया गया कि उसी के जिले के अंदर परीक्षा केंद्र दिया जाएगा तो अबकी बार दूर क्यों दिया गया? सवाल ये भी था विद्यार्थियों के मन में की किस प्रकार से क्या कोई ऐसा रास्ता है जिससे परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन किया जा सके? निवेदन किया जा सके, कोई पत्र लिखा जा सके या फिर कोई एप्लीकेशन कर्मचारी चयन बोर्ड को दिया जा सके?

इसको लेकर काफी विद्यार्थियों ने कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से आलोक शर्मा जी को सोशल मीडिया पर लिखा, आलोक शर्मा जी का बयान सोशल मीडिया के माध्यम से आ चूका है । क्या कहा उन्होंने आपको बता देते है और क्या आप अपने परीक्षा सेंटर में बदलाव कर पाएंगे? पूरी जानकारी आलोक शर्मा जी ने अपने ट्वीट के माध्यम से दे दी है।

CET Exam Center : Chairman Reply

एक विद्यार्थी की समस्या का समाधान करते हुए उनको रिप्लाइ करते हुए आलोक शर्मा जी ने लिखा कि पिछली CET 11 जिलों के अंदर आयोजित करवाई गई थी और इस बार कर्मचारी चयन बोर्ड ने 25 जिलों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। CET का सेंटर व डेट में अब कुछ भी नहीं बदला जा सकता है। खास तौर पर आलोक शर्मा जी ने ये भी बताया कि एग्जाम सेंटर और ये जो सब चीजें हैं ये कंप्यूटर के द्वारा विद्यार्थियों का अलॉट किए जाते हैं।

किसी को भी बाई हैंड या फिर बाई नेम नहीं किया जाता है। कर्मचारी चयन बोर्ड का प्रयास होता है कि एग्जाम सेंटर होम डिस्ट्रिक्ट में हो, लेकिन होम डिस्ट्रिक्ट में एग्जाम सेंटर्स की कैपेसिटी और उस डिस्ट्रिक्ट में कितने लोगों ने अप्लाई किया, यह उस पर निर्भर करता है। जैसे ही उस डिस्ट्रिक्ट की चार या छह पारियों की कैपेसिटी पूरी हो जाती है तो उस डिस्ट्रिक्ट के विद्यार्थियों को दूसरा सेंटर देना पड़ता है। उसमें किसी का भी नंबर आ सकता है क्योंकि यह पूरी प्रक्रिया ऑटोमैटिक कंप्यूटर के द्वारा की जाती है।

यानी आपका जो सवाल था जी क्या आप परीक्षा के केंद्र में बदलाव किया जा सकता है? किसी तरीके से निवेदन करके या पत्र लिख करके, एप्लिकेशन दे कर के बदलाव सम्भव है ? कर्मचारी ने बिल्कुल साफ कर दिया है की आपके पास ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिससे आप परीक्षा के अंदर में बदलाव की अर्जी लगा सके और आपका परीक्षा के अंदर बदला जा सके। ताजा खबरों के लिए आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप भी ज्वाइन करके रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top