BSNL SIM PORT FROM HOME : घर बैठे BSNL में SIM PORT करें। कैसे ?

BSNL SIM PORT FROM HOME : घर बैठे BSNL में SIM PORT करें। कैसे ? अगर आप भी अपनी सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे यह कार्य कर सकते हैं। कैसे कर सकते हैं की पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है !

जैसा कि आज के समय में आपको बतादे JIO, AIRTEL, VI इन सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है, जिसके कारण सभी मोबाइल यूजर्स BSNL SIM PORT करवा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार बताए तो BSNL ने पिछले तिमाही में 25,00,000 यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। अभी भी बीएसएनएल के बहुत ही सस्ते प्लान आपको देखने को मिल रहे हैं। बीएसएनएल के द्वारा 5जG और 4G सेवा की सिम लॉन्च कर दी है और अगर आप भी अपने सिम को BSNL में कोर्ट करवाना चाहते हैं तो किस तरीके से कर सकते हैं। पूरी जानकारी हमने आपको उपलब्ध कराई है।

BSNL SIM PORT

BSNL SIM PORT : आपको बता दें हाल ही के दिनों में निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है, जिसके कारण अधिकांश लोग अब सस्ते प्लेन्स की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इसमें सबसे सस्ते BSNL प्लान मिल रहे हैं ! जिसकी वजह से बीएसएनएल में लाखों लोग BSNL SIM PORT करवा रहे है। आप भी करवा सकते है वो भी घर बैठे। स्टेप बाइ स्टेप हमने आपको सारी जानकारी उपलब्ध कराई है।

BSNL SIM PORT : आपको बता दें, सभी मोबाइल यूजर्स जो VI, AIRTEL या फिर JIO कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं, वह अब BSNL में PORT कर सकते हैं। उसके पास है इसके पीछे खास वजह जो है वो हमने आपको बताई की सबसे महंगे प्लैन्स अब तीन और बड़ी कंपनी में कर दिए हैं और अब सबसे कम कीमत BSNL के मुकाबले कोई भी कंपनी नहीं दे रही है इसके लिए अब आपको बीएसएनएल में पोर्ट करवा लेना चाहिए।

BSNL SIM PORT : अगर आप करवातें हैं तो किस तरीके से हम घर बैठे कर सकते हैं? नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको जो भी कम्पनी का SIM इस्तेमाल कर रहे हैं उस सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवाना चाहते हैं तो आपको 1900 पर एक एसएमएस भेजकर पोर्ट की रिक्वेस्ट भेजनी होगी।
  • इसके लिए 1900 पर मैसेज टाइप करना होगा। PORT SPACE और मोबाइल नंबर लिखकर सेंड कर देंगे।
  • इसके तुरंत बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक नया SMS प्राप्त होगा जिसमें एक यूनिक कोड दिया होगा जिसको अपने पास संभालकर रखना है।
  • उसके बाद आप अपने नजदीकी मार्केट में किसी भी बीएसएनएल कंपनी, शोरूम या फिर उससे संबंधित स्टोर में जाये।
  • वहाँ पर आप उनको PORT वाला यूनिक CODE वाले नंबर उपलब्ध कराए और आधार कार्ड उनको उपलब्ध करवाए।
  • उसके बाद आपको बीएसएनएल की नयी सिम उपलब्ध करा दी जाएगी और कुछ चार्ज भी आपको देना पड़ेगा। इसके बाद समय और तारीख आपको बता दी जाएगी कि किस दिन आपकी बीएसएनएल की सिम एक्टिवेट करवा दी जाएगी।
  • आम तौर पर बात करें तो सिम पोर्ट होने में 3-7 दिन का समय लगता है। जैसे ही आपकी पुराने सिम बंद होगी आप नई BSNL के सिम डालकर उसको इस्तमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top